आटा लेकर आ रही नीमा ने गाड़ी में मांगी लिफ्ट, कुछ ही देर में सड़क हादसे में हो गई मौत, सात अन्य हुए घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी में बुधवार की शाम चार बजे बिजली के पोल लेकर आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वाहन के खाई में गिरने से पटरानी निवासी एक युवती की मौत हो गई। साथ ही वाहन में सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया।

हादसे में नीमा परगांई (20) पुत्री दुर्गादत्त निवासी पटरानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मनोज भट्ट, पिंकी, चंदू, अरूण, निखिल, देवेंद्र और भोला गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती किया है। पटरानी निवासी नीमा, पिंकी और चंदू ने बुधवार की शाम लूगड़ से आटा लाते समय उक्त वाहन से लिफ्ट ली थी। लेकिन पटरानी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

हादसे में नीमा की मौके पर मौत हो गई। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि हादसे में एक युवती की मौत हुई है। साथ ही अन्य घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में रेफर किया है।

सम्बंधित खबरें