रुद्रपुर/खटीमा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा सील कर दी गई है। अब 19 अप्रैल को मतदान के बाद सीमा खुलेगी। बता दें कि ऊधमसिंह नगर की 12 किलोमीटर क्षेत्र नेपाल से लगा हुआ है। भारत और नेपाल की यह अंतरराष्ट्रीय सीमा खुली हुई है। इसकी निगरानी वर्तमान में एसएसबी कर रही है।
वहीं मतदान से ठीक 72 घंटे पहले माइक्रो आब्जर्वर भी अपने-अपने क्षेत्र में तैनात हो गए हैं। आरओ उदयराज सिंह ने चुनाव में लगे सभी अफसर व निगरानी टीमों की बैठक लेकर दिशा निर्देश भी दिए।
मंगलवार को मंडी सचिव कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें चुनाव आयोग की एसओपी के तहत नेपाल राष्ट्र की सीमा को 19 अप्रैल को मतदान पूर्ण होने तक के लिए सील करने के निर्देश दिए। आरओ उदयराज ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगी है। माइक्रो आब्जर्वर मतदान के 72 घंटे पहले अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीडियो निगरानी टीमें हर एक गतिविधि की गहनता से निगरानी करेंगी।
आज से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि मंगलवार 17 अप्रैल को शाम छह बजे से 19 अप्रैल तक जिले भर में मदिरा की सभी दुकानें और बार बंद रहेंगे। इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी को मदिरा की दुकानों पर विशेष निगरानी रखने और एफएल-2 से निकासी व एफएल-5 की बिक्री पर भी विशेष नजर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान के 48 घंटे पूर्व सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने नोडल एमसीसी को मतदान के 48 घंटे पहले सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के माइक्रो आब्जर्वर, कैमरामैन, वेबकास्टिंग टीम से संपर्क में लगातार बने रहें। बार्डर एरिया पर मुस्तैदी के साथ निगरानी की जाएं।