गैरसैंणके लिए न ज्यादा बजट दिया और न जिला बनाने पर विचार किया: यशपाल आर्य

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि इस राज्य की बुनियाद है गैरसैंण, राज्य निर्माण की हमारी 42 शहादतों का सपना है गैरसैंण, पर्वतीय क्षेत्र के चौमुखी विकास का रास्ता है गैरसैंण

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की अवधारणा को साकार रूप देने एवं जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैण में विधानसभा भवन का निर्माण करवाते हुए माह नवम्बर, 2015 में गैरसैण में विधानसभा सत्र आहुत किया गया था ।

इसी के साथ राज्य विधानसभा में वर्ष 2017 का बजट सत्र गैरसैंण में आहुत करने का संकल्प पारित किया गया था । हमें उम्मीद थी इस बजट में सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र विकास के लिए घोषित 2500 करोड को अवमुक्त करने, गैरसैंण जिला निर्माण की मांग पूरा करने, भरसार संस्थान का उच्चीकरण करने गैरसैंण झील निर्माण की व्यवस्था का उल्लेख करेगी।

वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने बजट में में ग्रीष्मकालीन ही सही ऐसी राजधानी के मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए केवल शाब्दिक व्यय 20 करोड़ रूपया निर्धारित किया गया है, जो गैरसैंण का अपमान है।अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गैरसैंण, भाजपा सरकार के लिए इस बार भी गैर ही रह गया है।

सम्बंधित खबरें