हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी को तेज कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं, वह 28 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित होने जा रहा कुमाऊं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर और उत्साह भरेंगे।
भाजपा हर तरह से जनता के बीच और पैठ बढ़ाने में जुटी है। संगठन के कार्यकर्ता लाभार्थी योजना के तहत हर मंडल में पहुंचकर सरकारी योजना के लाभार्थी से संपर्क कर रहे हैं। इससे पहले अन्य कार्यक्रमों के जरिए भी भाजपा लगातार अपना और जनसमर्थन बढ़ाने में जुटी हुई है। सदस्यता अभियान के जरिए संगठन का विस्तार भी चल रहा है।
पार्टी के कार्यक्रमों के क्रम में हल्द्वानी में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है। इसमें भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हल्द्वानी पहुंचेंगे और कुमाऊं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा अन्य बड़े नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा जुट गई है।