हल्द्वानी। हिंसा प्रभावित इलाके में लोगों को पैसा बांटने वाले हैदराबाद के एनजीओ पर नैनीताल पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। नैनीताल पुलिस द्वारा इस एनजीओ के बैंक खाते, पैन आदि के बारे में जानकारी आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों को दे दी गई है।
दो दिन पहले हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा इलाके में एक यू-ट्यूबर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति स्वयं को अल्लाह का बन्दा और मृतकों को शहीद बताते हुए मृतकों के परिजनों एवं वहां के निवासियों को नगद पैसा बांटते हुए दिख रहा है। पुलिस ने इससे पूछताछ की और छोड़ दिया था।
नैनीताल जिला पुलिस द्वारा इस यू-ट्यूबर के हैदराबाद यूथ करेज एनजीओ एवं इस एनजीओ को डोनेट करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उक्त एनजीओ के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही गलत तरीके से पैसा लेने व सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की चेतावनी दी है।