स्मैक के विवाद में दोस्त बना कातिल, चाकू से गोदकर की हत्या

खबर शेयर करें -

जसपुर । स्मैक मिलने से नाराज युवक ने अपने पड़ोसी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।

घटना मंगलवार सुबह सामने आई जब मंडुवाखेड़ा के सोहन पाल ने सूतमिल चौकी प्रभारी धीरज टम्टा को सूचना दी कि हाईवे से 100 मीटर अंदर रामपाल के गेहूं के खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की पहचान मोहल्ला नईबस्ती निवासी 24 वर्षीय अरमान अली पुत्र शफीक अहमद के रूप में हुई।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल के अनुसार, ईद के दिन अरमान का पड़ोसी दोस्त 23 वर्षीय समीर पुत्र मोहम्मद नासिर उसे घर से बुलाकर हाईवे किनारे एक प्लॉट में ले गया। वहां दोनों ने पहले स्मैक पी, फिर समीर ने अचानक अरमान पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया। उसने अरमान के सीने और पीठ पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया और काशीपुर भाग गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मृतक अरमान छह महीने पहले ही सऊदी अरब से लौटा था और अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मां शकीला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सम्बंधित खबरें