बुजुर्ग की हत्या, दुकान की छत में मिला खून से लथपथ शव

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्र के मर्सोली गांव में शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुजुर्ग का खून से लथपथ शव दुकान की छत पर नग्न हालत में बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या में शामिल एक युवक और किशोर को हिरासत में ले लिया है।

जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर बुंगा गांव में 60 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ हरीश चन्द्र पटियाल अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर मर्सोली स्थित एक दुकान की छत पर उनका नग्न अवस्था में खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर प्रभारी कोतवाल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने शव कब्जे में लिया।

अल्मोड़ा से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि हत्या के आरोप में 35 वर्षीय अर्जुन प्रसाद, निवासी मर्सोली को गिरफ्तार किया है, जबकि 17 वर्षीय एक अन्य किशोर को भी संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238(ए) में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें