देहरादून/ हल्द्वानी। सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगीं, जिसमें लोगों ने अपनी बारी का इंतजार किया। देहरादून में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल भी मतदान की लाइन में लगे और अपने नंबर का इंतजार किया, इसके बाद उन्होंने मतदान किया।
इस बार कुल 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी बड़ी है। पिछले निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत में लगातार वृद्धि देखी गई है। 2008 में मतदान प्रतिशत 60%, 2013 में 61% और 2018 में यह आंकड़ा 69.79% तक पहुंचा था। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत को और बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, और 70 से 75 प्रतिशत के बीच मतदान का अनुमान जताया जा रहा है।
इस चुनाव में राज्य में 11 नगर निगम हो चुके हैं, जिनमें श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्र पहली बार नगर निगम के चुनाव में भाग ले रहे हैं, जबकि पहले ये नगर पालिकाएं थीं।
चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने प्रदेशभर में 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए हैं, जिनमें से 117 बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बाकी बैरियरों पर वीडियो कवरेज की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेशभर में 105 मोबाइल टीम और 109 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) काम कर रही हैं ताकि चुनाव के दौरान शांति बनाए रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।