नगर निगम बैठक : 19 प्रस्ताव स्वीकृत, बोले महापौर गजराज विकास को लेकर प्रतिबद्ध

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम सभागार में गुरुवार को महापौर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के 12 पार्षदों ने भाग लिया और 19 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर उन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।

गजराज बिष्ट ने बताया कि निगम क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कार्यकारिणी कटिबद्ध है। पिछले छह माह के कार्यकाल में जो भी समस्याएं व सुझाव जनता द्वारा प्रस्तुत किए गए, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इस बैठक में लाकर निर्णय लिया गया।

बैठक में पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल, रवि वाल्मीकि, धीरज पाण्डेय, प्रेम बेलवाल, भागीरथी बिष्ट, प्रीति आर्य, मोहम्मद गुफरान, सुरेन्द्र मोहन नेगी, मनोज जोशी, संजय पाण्डेय, विद्या देवी सहित नगर आयुक्त ऋचा सिंह, महेश पाठक, मोहम्मद शकील, जयंत कुमार उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें