निरीक्षण पर निकली नगर आयुक्त, 17 से 12 कर्मचारी मिले काम से नदारद, वेतन रोकने के निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आज शनिवार को वार्ड 18 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 17 में से 12 सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए नगर आयुक्त ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा संबंधित नायक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि मानसून सीजन के दौरान इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने साफ किया कि स्वच्छता व्यवस्था में कोई भी कोताही जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के समान है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें