
हल्द्वानी। भाकपा माले की स्थापना की 56वीं सालगिरह और कॉमरेड लेनिन के जन्म की 155वीं सालगिरह दीपक बोस भवन कार रोड बिंदुखत्ता में मनाई। गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अपने सभी महान शहीदों और स्मृति शेष नेताओं को श्रद्धांजलि और लाल सलाम के साथ हुई। साम्राज्यवाद की पराजय और समाजवाद की स्थापना के कॉमरेड लेनिन के निर्णायक आह्वान को पूरा करने का दृढ़ संकल्प दोहराया गया।
भाकपा माले जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, फासीवाद मुर्दाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, लोकतंत्र जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद के नारों के साथ भाकपा (माले) को ज्यादा मजबूत, ज्यादा जोशीली पार्टी बनाने के लिए जुटने का संकल्प लिया गया। भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार ने फासीवादी हमलों को और तेज कर दिया है। फासीवादी हमले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए लोकतंत्र की लड़ाई में हमें और ज्यादा एकता, ताकत और दृढ़ संकल्प की जरूरत है।
माले नेता ने कहा कि, आज जब भारतीय पूंजीपति वर्ग के वर्चस्वशाली हिस्से फासीवादी प्रोजेक्ट के इर्द-गिर्द जमा हो रहे हैं, तो जनता के लोकतंत्र और राष्ट्रीय तरक्की का परचम उठा कर मेहनतकश जनता को आगे आकर फासीवादी और साम्राज्यवादी शिकंजे से मुक्ति दिलानी होगी। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा कैलाश पाण्डेय, बहादुर सिंह जंगी, विमला रौथाण, भुवन जोशी, आनंद सिंह सिजवाली, शोभना, कमलेश मेहता, पुष्कर दुबड़िया, गोविन्द सिंह जीना, किशन सिंह बघरी, धीरज कुमार, बिशन दत्त जोशी, चंद्रशेखर भट्ट, प्रकाश फुलोरिया, त्रिलोक राम, मोहन लाल आर्य, ललित जोशी, अंबा दत्त बचखेती आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।