हल्द्वानी में ऊंचापुल की रामलीला : दशरथ की भूमिका में नजर आए विधायक बंशीधर भगत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ऊंचापुल की रामलीला में शुक्रवार को विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने दशरथ का अभिनय किया। विधायक के मंच पर उतरते ही दर्शकों ने 60 वर्ष के उनके रामलीला के सफर का ताली बजाकर स्वागत किया। चलते हैं सच्चे वीर सदा पर झूठे दांव नहीं चलते, दशरथ तो चलता है लेकिन दशरथ के पांव नहीं चलते चौपाई के साथ उन्होंने मंचन की शुरुआत की और कोप भवन में रूठी कैकेई को मनाने का प्रयास किया।

मंचन के बाद विधायक ने कहा कि जितना इंतजार लोगों को उन्हें इस रूप में देखने का होता है, उतनी ही प्रतीक्षा उन्हें भी अभिनय की रहता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व भीमताल विधायक दान सिंह भंडारी और ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने लीला का शुभारंभ किया। वहां पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, रामलीला कमेटी अध्यक्ष मनोज जोशी, पार्षद प्रमोद पंत आदि थे।

सम्बंधित खबरें