हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो लाख की नकदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों ने कर्मचारी से मारपीट भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी से घटना की जानकारी ली। साथ ही इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस की टीमें जांच में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम धनौरी निवासी राहुल धीमान एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। बृहस्पतिवार को वह सिडकुल क्षेत्र के हजाराग्रंट गांव में पैसे कलेक्शन के लिए गया था। दोपहर बाद वापस धनौरी कार्यालय लौटते वक्त आसफनगर-हजाराग्रंट के बीच सुनसान रास्ते पर एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आए। गर्दन के नीचे मुक्का मारा, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद कमर पर टंगे पिट्ठू बैग को छीन लिया। आरोप है कि जाते-जाते फिर तीनों ने वापस आकर राहुल से बाइक की चाबी और मोबाइल फोन छीनकर गेहूं के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए।
मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर तुरंत सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कर्मचारी से जानकारी लेते हुए आरोपियों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। एसओ ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।I