स्थाई नियुक्ति के लिए भोजन माता संगठन ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

नैनीातल। प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने स्थाई नियुक्ति व भोजन माताओं के वेतन में वृद्धि करने के लिए आर्यसमाज के समीप बीएमसाह ओपन एयर थियेटर में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने पर भोजन माताओं को नहीं निकालने की मांग की।

मंगलवार को नैनीताल में प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने स्थाई नियुक्त,भोजनमाताओं को वर्तमान में मात्र 3000 रुपये मासिक वेतन मिलता है, जो बहुत कम है। वे 18 हजार रुपये प्रति माह का वेतन मांग रही हैं। भोजनमाताओं को स्थायी करने की मांग की जा रही है ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, चिकित्सा सुविधा और अन्य लाभ मिल सकें। ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी का कहना है कि सरकार ने उनकी समस्याओं के प्रति आंखें बंद कर ली हैं और अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन में शामिल भोजनमाताओं का कहना है कि वे 19-20 वर्षों से सेवा दे रही हैं लेकिन उन्हें न्यूनतम वेतन और स्थायी नियुक्ति नहीं मिली है। इसके साथ ही बीते शनिवार को नैनीताल के घोड़ा स्टैंड के समीप के विद्यालय की भोजन माता को करंट लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर है, ऐसी स्थिति में उनके परिवार को उनके इलाज के लिए मुआवजा दिया जाए। इस दौरान तुलसी देवी, रजनी, रूपा देवी, राधा देवी, चंपा देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, समुद्वी देवी, हीना आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें