लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अफसर, अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित फुटकुआं में लीसा फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, पास में गैस गोदाम भी है जहां आग लगने का खतरा भी बन गया।

सूचना मिलने पर तत्काल,एसपी क्राइम हरबंश सिंह,सीओ नितिन लोहनी, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार समेत ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल किसी किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फैक्ट्री में रखा काफी सारा लीसा जल गया है,आखिर इतनी भीषण आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।

एसडीएम परतोष वर्मा ने बताया आग काफी भीषण है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है आसपास कोतवाली पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस की टीम भी मौजूद है जो आग बुझाने में फायर बिग्रेड का सहयोग कर रही है।

सम्बंधित खबरें