पुलिस की बड़ी कार्रवाई : निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जिलाबदर, ये है मामला

खबर शेयर करें -

पौड़ी । जिले की पुलिस ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के निवर्तमान अध्यक्ष माधव अग्रवाल को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। इस कार्रवाई के साथ ही मुरली शर्मा नामक एक अन्य व्यक्ति को भी जिला बदर किया गया है। यह आदेश डीएम कार्यालय से गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत प्राप्त हुआ। पुलिस के अनुसार, आदेश के बाद दोनों अभियुक्तों के घर दबिश दी गई, लेकिन दोनों फरार थे।

पुलिस की कार्रवाई को लेकर माधव अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि यह सब उनके खिलाफ चुनाव से बाहर रखने के लिए राजनीतिक षडयंत्र के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए कुछ मुकदमे राजनीतिक प्रकृति के हैं, और अब वह इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

पुलिस ने बताया कि माधव अग्रवाल और मुरली शर्मा पर छह महीने तक जिले की सीमा में प्रवेश करने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, दोनों आरोपियों के घरों पर दबिश के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका, लेकिन उनके परिजनों को इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है।

सम्बंधित खबरें