मातम में बदली खुशियां, शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान 9 साल के मासूम की मौत

खबर शेयर करें -

रुड़की । शनिवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। फायरिंग के दौरान गोली एक नौ साल के बच्चे को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समाज के एक परिवार के इस समारोह में किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली नौ वर्षीय रियान, पुत्र वसीम, को लग गई। घायल रियान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया।

खानपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे के शरीर पर गोली लगने का निशान मिला है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बच्चे की मौत गोली लगने से हुई है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस दुखद घटना ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया है, और परिवार समेत पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

सम्बंधित खबरें