लोक सभा चुनाव…..पुलिस ने कसी कमर, फ्लैग मार्च किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/रामनगर। लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसे लेकर काठगोदाम और बैलपड़ाव में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके माध्यम से जनता को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोक सभा निर्वाचन का संदेश दिया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसपी सिटी हल्द्वानी( नोडल अधिकारी निर्वाचन)  प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुरानी चुंगी काठगोदाम, नारिमन, नई बस्ती, रेलवे स्टेशन, कोलटेक्स, कैनाल रोड, गायत्री नगर व शीशमहल में थाने के पुलिस बल व आइटीबीपी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। इसके साथ ही कालाढूंगी के कस्बा बेलपड़ाव क्षेत्र में गुलाब सिंह कंबोज प्रभारी चौकी बैलपडाव व पुलिस टीम मय पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

सम्बंधित खबरें