
हल्द्वानी। आंदोलन के बाद भी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने के चलते बागजाला गांव में मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन 12 वें दिन भी जारी रहा। कल 30 अगस्त को दोपहर 1 बजे से धरना स्थल पर एकत्र होकर बागजाला गांव में वाहन रैली निकालने की तैयारी की समीक्षा की गई और सभी से अपील की गई कि सभी तय समय पर अपने वाहनों को लेकर धरना स्थल पर पहुंचें।
बागजाला गांव के अनिश्चिकालीन धरने के बारहवें दिन के मुख्य अतिथि नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के गांधीनगर वार्ड 27 के पार्षद रोहित कुमार ने कहा कि, भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है उसे गरीबों के आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल की कोई चिंता नहीं है इसलिए ऐसी सरकार के खिलाफ जनता के पास आंदोलन ही रास्ता है। उन्होंने मांग की कि दमुआढुंगा की तरह ही बागजाला गांव को भी राजस्व गांव बनाने की घोषणा राज्य सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने बागजाला की जनता को आश्वस्त किया कि जब तक आपकी लड़ाई चलेगी तब तक मैं आपके साथ बना रहूंगा।
धरने की अध्यक्षता विमला देवी और संचालन वेद प्रकाश ने किया। आज के धरने में मुख्य रूप से रोहित कुमार, हेमा देवी, नन्दी देवी, चंद्रा देवी, तस्लीम अंसारी, परवेज, हरदित्ता सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, दौलत सिंह कुंजवाल, परवेज अंसारी, प्रेम सिंह नयाल, मीना भट्ट, दीवान सिंह बर्गली, अनीता अन्ना, डा कैलाश पाण्डेय, किरन प्रजापति, धनी लाल आर्य, ऋषि मटियाली, सोहन लाल, जहूर, अकरम, नसीम, आजम, रेवती, मिथलेश, रेखा रानी, पुष्पा, मधु बिष्ट, दुर्गा मटियाली, दीवान राम, करन कोहली, मोहन चंद्र, इन्द्र पाल मसीह, भगवती गोस्वामी, मन्नू देवी, शांति, ममता प्रजापति, मोहन लाल, प्रकाश राम, भावना, लक्ष्मी, पार्वती, चम्पा देवी, तुलसी, सुषमा, दिनेश चन्द्र, हरि गिरी, भोला सिंह, असलम, सविता नेगी, हेमंती, रेखा देवी, श्याम सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में बागजाला गांव के ग्रामीण