
बागेश्वर। नगर के बीचोंबीच स्थित श्रम विभाग कार्यालय में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दफ्तर खुलने से पहले एक तेंदुआ भीतर घुस आया। तेंदुआ कार्यालय की गैलरी में छिपा बैठा था और जैसे ही सफाई कर्मचारी ने दरवाजा खोला, वह तेजी से कमरे के अंदर चला गया। कर्मचारी ने तत्काल दरवाजा बंद कर तेंदुए को कमरे में कैद कर दिया और वन विभाग को सूचित किया।
तेंदुए की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम पिंजरा और जाल लेकर मौके पर पहुंची। कमरे के दरवाजे को काटकर पिंजरा लगाने के लिए जगह बनाई गई, ताकि तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद तेंदुआ पिंजरे में नहीं फंसा।
कुछ समय बाद जब विभागीय कर्मियों ने कमरे की जांच की तो पाया कि तेंदुआ वहां नहीं था। जांच में पता चला कि वह पिछले दरवाजे को धकेलकर निकल गया और झाड़ियों के रास्ते होते हुए नदी की ओर भाग गया। तेंदुए के निकल जाने की सूचना से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही उन्होंने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल भी उठाए।
वहीं, कार्यालय भवन में कोचिंग संचालित करने वाले पंकज कांडपाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में जंगली जानवरों का यूं घुस आना चिंता का विषय है। सुरक्षा उपायों की कमी से आमजन खतरे में हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे कार्यालयों में वन्यजीव सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।