पंतनगर। आनंदपुर में स्थित स्टोन क्रशर संचालकाें की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से नाराज विधायक तिलकराज बेहड़ आनंदपुर मुख्य सड़क पर ग्रामीणों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने क्रशर मालिकों पर खनन माफियाओं से मिलकर चोरी का माल सस्ते में खरीदने और पंजीकृत वाहन स्वामियों को कम रेट देने का आरोप मढ़ा। पांच घंटे तक चलते धरना-प्रदर्शन से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
शुक्रवार को धरने पर बैठे विधायक बेहड़ ने स्टोन स्वामियों पर आरोप लगाया कि बड़ी मात्रा में अवैध ओवरलोड वाहनों से उपखनिज की खरीद सस्ते में कर रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण मुख्य मार्ग से आनंदपुर के स्टोन क्रेशरों को जाने वाली सड़क करीब एक किलोमीटर तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क से उठने वाली धूल से आनंदपुर, राघव नगर, कनकपुर, इंदरपुर, महाराजपुर, प्रतापपुर, नारायणपुर, कोठा, लाहोरी आदि गांव प्रभावित हैं। कहा जब तक इस मार्ग की मरम्मत करने और नियमित पानी छिड़काव का लिखित आश्वासन किसी सक्षम अधिकारी की मध्यस्थता में नहीं मिल जाता, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
धरने के दौरान दोनों ओर करीब दो से ढाई किमी लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। दोपहर करीब दो बजे एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट, लोनिवि के सहायक इंजीनियर गोबिंद बल्लभ भट्ट धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्टोन क्रशर मालिकों से वार्ता की। क्रशर मालिकों की ओर से एक सप्ताह के भीतर क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने, नियमित पानी का छिड़काव कराने और चोरी का माल नहीं खरीदने का लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया। बेहड़ ने जिला प्रशासन व स्टोन क्रशर मालिकों को चेताया कि अगर एक सप्ताह के भीतर सड़क ठीक नहीं हुई तो वे फिर से इसी स्थान पर धरना देंगे। वहां पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, राजेश प्रताप सिंह, गुड्डू तिवारी, बिशन सिंह कोरंगा, राजकुमार पांडे, ओमप्रकाश दुआ, उमेश प्रधान, धर्मेंद्र मिगलानी सहित अनेक मौजूद रहे।