लालकुआं – विधायक डॉ मोहन बिष्ट मिले मुख्यमंत्री धामी से, विधानसभा में होंगे ये काम

खबर शेयर करें -

देहरादून – विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री धामी से मिले लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया, जिसमे CM ने जल्द क्षेत्र की मांगों को पूर्ण करने का आश्वाशन दिया । जिनमें प्रमुख रूप से= गौला और नंधौर नदियों में एलक्ट्रोनिक कांटे तुरंत आरंभ करने , वाहनों की फिटनेस में आ रही समस्या, हल्दुचौर में इंटर कॉलेज की भूमि पर बस अड्डा बनाने,मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम ,गौजाजाली और हल्दूचौड़ में प्रस्तावित क्रियाशाला को non site specific activities से हटाने,तीनपानी गोरापड़ाव बाईपास रोड पर क्रियाशाला हेतु भूमि आवंटन करने,बिंदुखत्ता विद्युतीकरण हेतु धनराशि आवंटित करने और चोरगलिया क्षेत्र को हल्द्वानी से विद्युत आपूर्ति करने सहित अन्य कई मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने जल्द कार्य वाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए ।

सम्बंधित खबरें