रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय मिनी गोल्फ पुरुष-महिला वर्ग प्रतियोगिता रुद्रपुर महाविद्यालय में शुरू हो गई है। पुरुष वर्ग में हुई प्रतियोगिता में रुद्रपुर, हल्द्वानी, सितारगंज, रामनगर और नैनीताल परिसर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
टीम इवेंट में रुद्रपुर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और नैनीताल परिसर के खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त किया। डबल्स इवेंट्स में नैनीताल परिसर के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और रुद्रपुर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त किया। सिंगल इवेंट में रामनगर महाविद्यालय ने स्वर्ण पदक और रुद्रपुर महाविद्यालय ने रजत पदक प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि प्रो. डीसी पंत ने विजेता टीम रुद्रपुर महाविद्यालय और उपविजेता टीम डीएसबी परिसर नैनीताल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया जाएगा, जो अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में किशोर भगत, अंकुश रौतेला, और मृणालिनी त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार, सुनील कुमार, रंजीत मटयाली, अर्जुन सिंह, लोकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।