देहरादून । उत्तराखंड दिव्यांगजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गढ़वाल वर्सेज कुमाऊं के मध्य टी-20 विकेट सीरीज का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश भर से दो टीमें बनाई गई। कुमाऊं लायंस ने 3.0 से सीरीज अपने नाम की। यह प्रतियोगिता देहरादून के श्री गुरुराम राय डिग्री कॉलेज के मैदान पर कराई गई।
प्रतियोगिता के आधार पर आगामी राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद लगातार इन प्रतियोगिता के लिए काम कर रही है। परिषद बीसीसीआई की एक सहयोगी संस्था है, जो प्रतियोगिताओं पर नजर रखती है। राष्ट्रीय भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के सचिव रवि चौहान ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है। एसजीआरआर काॅलेज के प्राचार्य ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, प्रेम कुमार,नवीन चौहान, सुमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।