
हल्द्वानी। मंगलवार को मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने जैसे ही हल्द्वानी तहसील में औचक निरीक्षण करते हुए वहां तमाम पत्रावलियों की छानबीन शुरू की, तो तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। उन्हें पूर्व में मिली शिकायतों की पुष्टि करने पहुंचे कमिश्नर ने तहसीलदार संग उजाला नगर निवासी कानूनगो अशरफ अली के घर का निरीक्षण किया, जहां फाइलों और रजिस्टरों का बड़ा जखीरा मिला।
जांच में सामने आया कि कानूनगो दफ्तर की जगह घर पर ही फाइलें रखते थे और मौके पर जाने के बजाय घर बैठकर रिपोर्ट लगाते थे। फाइलों को जानबूझकर लंबित कर देरी करने के आरोप भी उन पर लगे हैं।
कमिश्नर के छापे जैसी कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह भी सामने आया कि कानूनगो अशरफ अली पूर्व में भी विवादों में घिर चुके हैं। इस घटना ने तहसील प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कमिश्नर ने जिलाधिकारी को इस मामले की प्रशासनिक जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।