खेलो इंडिया विमेंस वूशु स्टेट लीग चैंपियनशिप 2025 : हल्द्वानी की रिनिशा लोहनी ने जीता सिल्वर मेडल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स के वूशु कोच विनोद लखेर ने बताया की 23 और 24 अगस्त को खेलो इंडिया वूमेनस वूशु स्टेट लीज जो कि वुशू एसोशिएन आफ उत्तराखंड द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित की गई, जिसमें जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी हल्द्वानी की खिलाड़ी रिनिशा लोहनी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया आगे होने वाली नॉर्थ जोन चैंपियनशिप के लिए भी अपनी जगह बनाई। गौरतलब है कि रिनिशा इससे पहले कुल 14 गोल्ड मेडल जीत चुकी है कोच विनोद लखेरा ने बताया कि विनीशा लोहनी लगातार पांच साल से मार्शल आर्ट के क्षेत्र में मेहनत कर रही है।

उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप में कई गोल्ड मेडल जीते हैं। उत्तराखंड के साथ ही भारत का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर विधायक सुमित हृदयेश सांसद अजय भट्ट और जिला प्रशासन के साथ साथ जय दुर्गा मार्शल आर्ट के सभी सीनियर खिलाड़ी और माता-पिता और स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाइयां दी गई l

सम्बंधित खबरें