
देहरादून। UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। STF और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने नकल गिरोह के सरगना हाकम सिंह और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरोह अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के लिए 12 से 15 लाख रुपये की मांग कर रहा था।
STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुबह से ही गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। जांच में पता चला कि सरगना हाकम सिंह छह अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये की मांग कर रहा था। इसी सूचना पर STF और देहरादून पुलिस ने जाल बिछाकर सरगना और उसके साथी को पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि मास्टरमाइंड हाकम सिंह पहले भी नकल प्रकरणों में जेल जा चुका है। वह अभ्यर्थियों को यह कहकर झांसा देता था कि चयन होने पर पैसे हड़प लेगा और असफल होने की स्थिति में अगले परीक्षा में “एडजस्ट” करने का बहाना करेगा।