सीनियर छात्रों के उत्पीड़न से परेशान जूनियर छात्रों ने स्कूल जाना छोड़ा, टीम गठित, जांच शुरू

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट में सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों का उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। उत्पीड़न से परेशान होकर जूनियर छात्रों ने स्कूल जाने से मना कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। यह टीम शनिवार को विद्यालय जाकर जांच करेगी।

गंगोलीहाट में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है। छठी से 12वीं कक्षा तक संचालित इस आवासीय विद्यालय में वर्तमान में 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बताया जा रहा है कि गणाई गंगोली क्षेत्र के तीन छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्रों के उत्पीड़न से परेशान होकर आठवीं कक्षा की छात्रा और नवीं, दसवीं कक्षा के दो छात्रों ने स्कूल जाने से मना कर दिया है।

तीनों बच्चे घर लौट आए हैं और अब स्कूल जाने से मना कर रहे हैं। इन छात्र-छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के सीनियर छात्र उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन से शिकायत की गई लेकिन उन सीनियर छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अभिभावकों का आरोप है कि सीनियर छात्र उनके बच्चों से रात के समय नशा करने वाली चीजें और अन्य सामान मंगा रहे हैं और नहीं लाने पर उनके बच्चों का उत्पीड़न किया जाता है इससे उनके बच्चे परेशान हो गए हैं। इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

गंगोलीहाट के एसडीएम यशवीर सिंह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि बच्चे उत्पीड़न से परेशान होकर स्कूल जाने से मना कर रहे हैं तो यह बेहद गंभीर विषय है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच करने के निर्देश दिए जाएंगे।

गंगोलीहाट के खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र मौर्या का कहना है कि सीनियर छात्रों की ओर से जूनियर छात्रों का उत्पीड़न किए जाने की शिकायत मिली है। शनिवार को तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच की जाएगी। शाम तक जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

सम्बंधित खबरें