हल्द्वानी में सड़क किनारे 11 भवनों पर गरजी JCB, पक्के निर्माण कार्य किए ध्वस्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे 11 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सोमवार को जेसीबी का पंजा चला। प्रशासन ने अतिक्रमण वाले हिस्सों को देर शाम तक ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर काठगोदाम में रेलवे स्टेशन के सामने सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवन को स्वयं ही ध्वस्त करने के लिए कारोबारियों को नोटिस दिए थे। इसके बावजूद अधिकांश लोगों ने निर्माण अतिक्रमण नहीं हटाया था। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों की टीम जेसीबी मशीन और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।

टीम ने यहां चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों को खाली कराकर उन्हें ध्वस्त करना शुरू कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि काठगोदाम में रेलवे स्टेशन के आसपास पिछले छह माह से सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। बताया कि जब भवन और प्रतिष्ठान स्वामियों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से 11 पक्के निर्माण कार्य ध्वस्त कर दिए। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। अभियान के दौरान एसडीएम परितोष वर्मा, लोनिवि के सहायक अभियंता अनिल कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें