
लालकुआं। शेयर बाजार में बड़ा नुकसान उठाने के बाद अवसाद से ग्रसित होकर एक निवेशक ने खुदकुशी कर ली। मोटाहल्दू किशनपुर सकुलिया निवासी 41 वर्षीय हेमचंद्र पांडे ने बुधवार को अपने घर के बाथरूम में फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम प्रशासक विपिन जोशी ने बताया कि हेमचंद्र पांडे ने खुद के साथ-साथ अन्य लोगों की भी बड़ी राशि शेयर बाजार में निवेश की थी। लेकिन हाल ही में बाजार में गिरावट के चलते उन्हें भारी घाटा हुआ और करीब डेढ़ करोड़ रुपये डूब गए। घाटे की भरपाई के लिए हेम के पिता देवकीनंदन पांडे ने अपनी जमीन बेचकर करीब एक करोड़ रुपये लोगों को वापस लौटाए, लेकिन इसके बावजूद हेम अवसाद से नहीं उभर पाया।
हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि फरवरी में अवसाद की हालत में हेम बेंगलुरु चले गए थे। वापसी के 15 दिन बाद उनकी काउंसलिंग भी कराई गई थी, लेकिन आर्थिक और मानसिक तनाव इतना गहरा था कि उन्होंने अंततः आत्महत्या कर ली।
हेमचंद्र की पत्नी एक निजी कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत हैं। उनके इस अचानक कदम से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।