ऊधम सिंह नगर। जिले के केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर में जमीन जुताई को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और हंगामा हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी और एक पक्ष के चार लोग चोटिल हो गए।
यह घटना तब घटी जब भूमि स्वामी का बेटा अपने साथियों के साथ गांव में खेत की जुताई करने पहुंचा। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। सूचना मिलने पर एसआई संजय वोहरा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, और आरोप है कि दोनों ने एक-दूसरे पर मिट्टी और पत्थर फेंके, जिससे पथराव हुआ। इस संघर्ष में एसआई संजय वोहरा समेत चार अन्य लोग चोटिल हो गए। सभी का मेडिकल परीक्षण बाजपुर के सरकारी अस्पताल में हुआ।
घटना के बाद पुलिस ने एक पक्ष के भाजपा के केलाखेड़ा मंडल के उपाध्यक्ष सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। काशीपुर एसपी अभय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।