भवाली । जंगल में लगी आग के बढ़ते कदम से भवाली गैस गोदाम तक पहुंचने का खतरा। फरसौली के समीप के जंगल में लगी आग के ठीक ऊपर गैस गोदाम, उजाला अकेडमी और एयर फोर्स स्टेशन है। फारेस्ट विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी।
कुमाऊं के जंगलों में जगह जगह आग लगने के एक लंबे दौर के बाद एक बार फिर से भवाली के समीप भीषण आग देखने को मिली है। आग का प्रचंड रूप देखने के बाद उसके आसपास के रिहायशी क्षेत्रों को खतरा दिख रहा है।
शुक्रवार शाम भवाली के फरसौली स्थित चीड़ के जंगल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग रिहायशी क्षेत्र के पास लगी है और ज्यादा तेजी से बढ़ने से जल्द ही गाइस गोदाम तक पहुँच जाएगी। इस आग से न केवल गैस गोदाम को खतरा है बल्कि इससे उजाला अकेडमी और एयरफोर्स स्टेशन को भी खतरा बन गया है।
डी.एफ.ओ.चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 21 वनकर्मियों की टीम मौके पर आग बुझाने के लिए लगा दी गई है। आग फरसौली में रोडवेज स्टेशन के ऊपर के जंगल से शुरू हुई और देखते ही देखते बढ़ती चली गई।