हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदी बाइक, एक की मौत

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। रुड़की के खानपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय मोनू की मौत हो गई। मोनू किसी काम से बाइक से गोवर्धनपुर गया था और लौटते समय लक्सर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी भिड़ंत हो गई।

घटना में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने उसे लक्सर के अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे रुड़की के लिए लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ढंडेरा के पास उसने दम तोड़ दिया।

गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मोनू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है; वह अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

सम्बंधित खबरें