उत्तराखंड में अतिवृष्टि ने बरपाया कहर, तबाही के बीच मौसम पर आई ये बड़ी अपडेट

खबर शेयर करें -

देहरादून। भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग और टिहरी में व्यापक नुकसान हुआ है। इसमें कई वाहन मलबे के नीचे दब गए और कई मवेशी भी प्रभावित हुए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि तेज बारिश के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा से बचना चाहिए।

वहीं टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात को बारिश आफत बनकर बरसी। घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई हैं। कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई।

घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया। जिस कारण दो गाय और छ बछड़े मलबे में दब गए वहीं दो गाय घायल हुई है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें