शराब कारोबारियों के बीच तड़ियाल चौक में हुआ झगड़ा, गोलियां चलीं

खबर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के व्यस्ततम देवी रोड पर तड़ियाल चौक में दिनदहाड़े दो शराब कारोबारियों के बीच हुए झगड़े में दो राउंड फायरिंग हो गई। बताया गया कि तड़ियाल चौक पर किसी बात को लेकर सुबह करीब 10:30 बजे दो शराब कारोबारियों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच एक शराब कारोबारी ने दूसरे के सीने पर देसी कट्टा (तमंचा) तान दिया। देखते ही देखते दूसरे शराब कारोबारी पर दो राउंड फायर भी झोंक दी। भीड़भाड़ वाले चौराहे पर दिनदहाड़े फायरिंग की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के दो खोखे भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी ने जिस तमंचे से फायर किया है, वह अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

बृहस्पतिवार को हर दिन की तरह लोग अपने दैनिक कार्यों में जुटे थे। तड़ियाल चौक शिब्बूनगर निवासी शक्ति तड़ियाल किसी कार्य से चौक पर एक दुकान पर खड़ा था। इस दौरान कार में एक व्यक्ति आया। उसके साथ शक्ति की कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और आरोपी ने शक्ति पर कट्टा तान दिया। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में शक्ति तड़ियल ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे वह तड़ियाल चौक में एक दुकान के आगे खड़ा था। इस दौरान एक शराब कारोबारी पहुंचा और बेवजह उसके साथ गाली-गलौज कर उलझने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। किसी तरह अपनी जान बचाई। कहा कि आरोपी आपराधिक किस्म का है और उन्हें आरोपी से जानमाल का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तड़ियाल चौक पर घटनास्थल का जायजा लिया गया। जहां मौके से कारतूस के दो खोखे बरामद हुए हैं। तमंचा अभी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि फायरिंग के आरोपी सिमलचौड़ निवासी अभिषेक कठैत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल श्रीवास्ताव ने बताया कि मामले की जांच एसआई विनोद कुमार को सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

सम्बंधित खबरें