बाजपुर में घरेलू कलह में पत्नी ने रोटी सेंकने वाले तवे से पीट-पीटकर पति की हत्या की

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। बाजपुर में महिला ने पति की रोटी सेंकने वाले तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।


नगरपालिका के वार्ड नंबर-8 मोहल्ला सुभाषनगर निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र शंकर का पत्नी से कंचन से घरेलू विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह भी उनमें विवाद हुआ तो गुस्से में आई कंचन ने तवे से पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा और कुछ समय में ही उसकी मृत्यु हो गई।


आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने आरोपित महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस सनसनीखेज घटना से मोहल्लेवासियों को झकझोर दिया। मृतक के पिता शंकर सिंह पुत्र वनवारी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके तीन लडके एवं एक लडकी है, सभी शादीशुदा है।
सुभाषनगर बाजपुर में दो मंजिला मकान व दुकान है। निचले तल में बह स्वयं बेटा जगदीश रहता है, दूसरी मंजिल में सबसे बडा वाला बेटा इंद्रपाल अपनी पत्नी अनीता (दोनो मूक वधिर है) दोनों एक कमरे में रहते हैं। दूसरे कमरे में चंद्रप्रकाश अपनी पत्नी कंचन व अपने दोनों बच्चों गीतांजली व कुशाल के साथ रहता था। चंद्रप्रकाश नशे का आदी था और उसका पत्नी से अक्सर प्रेम प्रसंग को लेकर लडाई झंगडा होता रहता था।


बहू कंचन का बाहरी किसी लडके के साथ प्रेम संबंध और अक्सर फोन पर बाहरी लडके के साथ बातचीत करती रहती थी। जिसका चंद्रप्रकाश को पता चला तो वह बाहरी लडके से बातचीत करने से मना करता था। इसी बात को लेकर उन दोनों में झगडा होता रहता था। गुरुवार की सुबह बहु कंचन निचली मंजिल पर आई और आकर बताया कि चंद्रप्रकाश को देखो क्या हो गया है, जब हम कमरे में पहुंचे तो उसके सिर,नाक और मुंह से खून निकल रहा था। हाथ पूरी तरह से अकड़े हुए थे और वह मृत अवस्था में पडा था। हालात देख तत्काल पुलिस को सूचित किया।

सम्बंधित खबरें