विवाद में टैक्सी चालकों ने पर्यटक का सिर फोड़ा, दो टैक्सी चालकों का चालान

खबर शेयर करें -

नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क क्षेत्र में टैक्सी चालकों और पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। टैक्सी चालकों ने पर्यटकों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक पर्यटक के सिर पर चोट लग गई। इलाज के बाद कोतवाली पहुंचे पर्यटक ने टैक्सी चालकों पर अभद्रता करने और मारपीट का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने दो टैक्सी चालकों का चालान किया है।

मारपीट में मैनपुरी उत्तर प्रदेश निवासी पर्यटक के सिर पर गंभीर चोट आ गई। हंगामा होता देख राहगीरों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। चोटिल पर्यटक को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।


घायल ने पुलिस को बताया कि वह डीएसए मैदान पर अपना वाहन खड़ा कर होटल की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ टैक्सी चालकों ने उनसे किराये की टैक्सी लेने को कहा। मना करने पर टैक्सी चालक अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और उनके सिर पर वार कर गहरा जख्म कर दिया। टैक्सी चालकों ने पुलिस को बताया कि पर्यटक काॅलगर्ल उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। मना करने पर पर्यटकों ने गाली गलौज और मारपीट की। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मारपीट करने के आरोप में मल्लीताल निवासी तौहीद और सोनू के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

सम्बंधित खबरें