
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी एवं नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने कहा कि प्रदेश में मानसून की सामान्य बारिश इस सप्ताह होती रहेगी। भारी बारिश के बाद भूस्खलन से राज्य की कई सड़कें अभी भी बंद हैं।