जयपुर । जयपुर में गुरुवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई, जिस कारण पांच लोग जिंदा जल गए। हादसे में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हुई है। घटना विश्वकर्मा थानाक्षेत्र के जैसल्या गांव की है। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे। वे यहां इस मकान में किराए पर रह रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।