हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने खुखरायण भवन के बाहर बनी दुकानों पर छापा मारा। जहां एक दुकान पर बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने कनेक्शन काटते हुए केबिल व अन्य सामान कब्जे में ले लिया। अब बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है
मंगलवार की दोपहर देहरादून से ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम खड़खड़ी क्षेत्र में पहुंची। स्थानीय टीम के साथ विजिलेंस ने खुखरायण भवन के बाहर बनी दुकानों पर छापा मारा। एक आइसक्रीम पार्लर पर बिजली चोरी होती हुई मिली। सूत्रों ने बताया कि टीम के पहुंचते ही बिजली चोरी करने वाले सक्रिय हो गए और केबिल निकाल फेंके। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता दीपक सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।