हल्द्वानी के राजा-रानी विहार में कर्मियों के पीछे पड़ गया तेंदुआ, जान पर बन आई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । एक तेंदुआ आबादी के बीच घुस आया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को तेंदुए ने झपट्टे मारे। वन कर्मियों को तेंदुए ने जमीन पर भी पटक दिया था। तेंदुए के हमले का ये दिल दहलाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

राजारानी विहार के अजय धौनी, मृदुल पांडेय आदि युवा क्रिकेट खेलने जा रहे थे। इस बीच उन्हें कोरल इंटरनेशनल स्कूल के पास एक खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम को देख तेंदुआ झाड़ियों में छिप गया। ज्यों ही वन कर्मियों ने तेंदुए को पिंजरे में डालने के लिए जाल बिछाना शुरू किया वहां भगदड़ मच गई। तेंदुआ वन कर्मियों के पीछे दौड़ पड़ा। तेंदुए से बचने के लिए वन कर्मियों ने खूब मैराथन दौड़ लगाई। इसी बीच तेंदुआ एक वन कर्मी पर झपट पड़ा। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।

सम्बंधित खबरें