हल्द्वानी में सरेआम युवती की हुई युवक से बहस, स्कूटी गिरी उसमें लगा दी आग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है यहां तिकोनिया के पास ठंडी सड़क पर सुबह करीब 6:30 बजे धू-धू कर जलती स्कूटी को देख लोगों में खलबली मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों की भी स्कूटी में लगी आग बुझाने की हिम्मत नहीं हो पाई। यह घटना पास ही स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार सुबह ठंडी सड़क स्थित पार्क में एक युवक युवती से मिलने पहुंचा। बताया कि कुछ देर तक वह आपस में बात करते रहे, लेकिन फिर उनमें बहस होने लगी। इससे नाराज युवती ने पहले स्कूटी को गिराया और फिर उसमें आग लगा दी।

इसके बाद युवती वहां से गायब हो गई। पता चला कि युवक अपने किसी मित्र की स्कूटी लेकर महिला दोस्त से मिलने पहुंचा था जिसमें युवती ने आग लगा दी। भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें