हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित मंगलपड़ाव ईदगाह के पास एक बिरयानी की दुकान में आग भड़क गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने बगल में स्थित एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जबकि सड़क के किनारे खड़े एक सब्जी का ठेला भी जल गया।
आग भड़कने पर किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया. आग से हजारों रूपए का नुकसान हुआ है।
मंगलपड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर जुबैर नामक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिरयानी बनाने के दौरान गैस लीकेज होने की वजह से आग भड़क गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया आग फैल तो उसने बगल में ही स्थित फारूख ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान में आग भड़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक लियाज नामक व्यक्ति का फल का ठेला आग में स्वाहा हो चुका था। गनीमत रही लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा होने की संभावना थी।आग से फारूख ट्रेडर्स की दुकान को 30 से हजार रुपए के साथ ही ठेली कारोबारी लियाज को करीब 12 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को लेकिन गाड़ी आने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया।