हल्द्वानी। कोलकाता में महिला चिकित्सा के साथ हुई रेप और हत्या की घटना का विरोध पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी देखने को मिला है आज आईएमए द्वारा बड़ी संख्या में इस क्रूर घटना का भारी विरोध किया गया है मेडिकल कॉलेज से लेकर आज बुद्ध पार्क तक आईएमए के तमाम डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने एक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। जिसमें मेडिकल कॉलेज के कई सारे स्टूडेंट भी मौजूद रहे
जहां पर इस पूरी घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई डॉक्टरों ने इस पूरी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि इस घटना ने हमारे देश को शर्मसार किया है और इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए आज आईएमए द्वारा सभी निजी अस्पताल में ओपीडी सेवा को कल सुबह तक के लिए बंद किया गया है और साथ ही इस पूरे घटना पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।