ढाबे में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग में कर्मचारी घायल, अफरा-तफरी में इधर-उधर भागे कांवड़िये

खबर शेयर करें -

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफ नगर के समीप एक ढाबे में गैस सिलेंडर फटने की वजह से आग लग गई। इस दौरान खाना खा रहे कई कावड़ यात्री मौके से भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान आसपास अफरा तफरी मची रही।

मंगलौर कोतवाली अमर चंद शर्मा ने बताया कि आसफ नगर में एक फौजी ढाबा है। यहां पर रात के समय काफी कांवड़ियों की काफी भीड़ थी। इस दौरान कांवड़ियों के लिए खाना बन रहा था। इसी बीच ढाबे की रसोई में अचानक गैस सिलेंडर फट गया। इससे वहां आग भड़क गई, और एक जोरदार धमाके के साथ सामान फैल गया। घटना होते ही वहां अफरा तफरी मच गई। ढाबे के कर्मचारी समेत कांवड़ यात्री ढाबे से बाहर निकल आए।

इसकी सूचना जैसे ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को मिली तो मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हादसे में एक ढाबा कर्मचारी घायल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

पाइप लाइन गरम होने से हुआ धमाका

सिलिंडर के पाइप में आग लगी थी। अधिक गरम होने से धमाका हुआ छोटा सा। इससे ऊपर रखा सामान बिखर गया। गरम सब्जी हाथ पर गिरने से एक कर्मचारी का हाथ थोड़ा सा झुलस गया। बाकी सब ठीक है।

सम्बंधित खबरें