
काशीपुर। ऊधमसिंहनगर के तालबपुर निवासी राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने उनकी पत्नी ललिता और सास राजबाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता मृतक के भाई पाकेश कुमार ने बताया कि दौलत सिंह तहसील बाजपुर में कार्यरत थे और उनका विवाह नवंबर 2019 में ललिता से हुआ था। भाभी वर्तमान में सहायक समाज कल्याण अधिकारी गदरपुर/जसपुर में तैनात हैं। आरोप लगाया है कि अक्सर माता-पिता बीमारी और मेरे पढ़ाई के खर्च को लेकर भाभी भाई से झगड़ा करती थी। जबकि वह माता-पिता का इलाज कराना चाहते थे। इसी वजह से भाभी उन्हें लेकर काशीपुर में सरकार क्वार्टर में रहने लगीं। 27 अगस्त की सुबह लगभग 7:45 बजे उनकी अचानक मौत हो गई।
जब वह काशीपुर पहुंचा तो प्रारंभ में भाभी ने बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने व उनकी मां ने यह कहा कि दौलत सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। आरोप है कि भाभी और सास ने उनके भाई को आत्महत्या के लिए उकसाया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।