धामी कैबिनेट की अहम बैठक, 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आयुक्त और DM की पावर बढ़ी

खबर शेयर करें -

देहरादून । राज्य सचिवालय में देर शाम तक चली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 25 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सचिव मंत्रिपरिषद शैलेश बगोली ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूर हुई कीवी नीति के तहत सरकार ने राज्य में 2030-32 तक 3300 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 33 हजार मीट्रिक टन कीवी का उत्पादन करने का लक्ष्य बनाया है। वर्तमान में 682 हेक्टेयर में 381 मीट्रिक टन कीवी का उत्पादन हो रहा है। नीति के तहत 50 से 70 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक चली. करीब 2 महीने बाद सचिवालय में हुई बैठक कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण रही. बैठक में जनहित से जुड़े 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक शाम 6:25 बजे शुरू जो करीब 4 घंटे चली।

मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में संशोधन किया गया.राज्य में सेब तुड़ाई के बाद प्रबंधन योजना को मिली मंजूरी। इसमें सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। ड्रैगन फ्रूट फार्मिंग स्कीम को मंजूरी मिली। इस स्कीम के तहत 80 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी। अगले 5 सालों में 282 एकड़ भूमि पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे करीब 450 किसानों को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड स्टेट मिलेट पॉलिसी 2025-26 में संशोधन किया गया।

सम्बंधित खबरें