शासन की अनदेखी : किस्त के इंतजार में टेंट में रहने को मजबूर परिवार

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। मुनस्यारी के ग्राम पंचायत जोशा के चुवारपानी के आपदा प्रभावितों को घर बनाने के लिए दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है। इस कारण वह टेंटों में रहने को मजबूर हैं।

चुवारपानी तोक में वर्ष 2023-24 में भूस्खलन होने के कारण छह परिवारों का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। मुआवजा मिलने के बाद प्रभावित परिवारों ने अपने-अपने आवासीय मकानों का निर्माण कार्य शुरू किया। आपदा प्रभावित सुनीता देवी, नरेंद्र कुमार, दीपा देवी, महेंद्र कुमार, गौरव बजेला के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। रेखा देवी और लक्ष्मण राम के परिवार को दूसरी किस्त का भुगतान नहीं होने से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लंबे समय से भुगतान नहीं होने के कारण वह घर की छत नहीं डाल पाए हैं। दोनों आपदा प्रभावितों का परिवार टेंटों में रहने को मजबूर है। उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र दूसरी किस्त का भुगतान करने की मांग की है।

आपदा प्रभावितों की समस्या से किसी को वास्ता नहीं
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस डीडीहाट के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन आपदा प्रभावितों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से आपदा पीड़ितों को शीघ्र दूसरी किस्त का भुगतान करने की मांग की है।

पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर का कहना है कि तहसील स्तर पर आपदा प्रभावितों की फाइलें लंबित हो सकती हैं। जैसे ही फाइलें मिलेंगी उनको दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें