काशीपुर। लोकसभा चुनावों की व्यवस्थाओं को लेकर काशीपुर और यूपी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि अगर चुनावों को प्रभावित करने की किसी भी तरह की शिकायत अथवा सूचना मिलती है तो इस पर सीमा का कोई विवाद नहीं रहेगा। दोनों जिलों के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। इस दौरान पैसा, शराब और अवैध हथियार आदि की आपूर्ति को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बताई ।
मंगलवार शाम थाना आईटीआई परिसर में हुई बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में यूपी के रामपुर जिले के स्वार एसडीएम अवनीश कुमार, सीओ अंगद कुमार, काशीपुर की सीओ अनुषा बडोला और तहसीलदार पंकज चंदोला सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दोनों क्षेत्रों के अधिकारियों ने एक दूसरे को अपने क्षेत्र के अधिकारियों के नंबर साझा किए और जरूरी सूचनाएं भी बताईं।