हंगामा : रामुपर के युवक से महंगी पड़ी पिथौरागढ़ की युवती की इंस्टाग्राम की दोस्ती

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक और युवती की बातचीत से नाराज युवक के परिवारवाले गुस्से से उबल पड़े। गुस्से में तमतमाए परिजन सीधा हल्द्वानी पहुंचे और युवती के घर जाकर उसकी धुनाई कर दी।

मामला भोटिया पड़ाव क्षेत्र का है, जहां पिथौरागढ़ की रहने वाली युवती अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है। इंस्टाग्राम पर रामपुर के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। बात आगे बढ़ी, लेकिन ये रिश्ता युवक के घरवालों को रास नहीं आया। गुस्से में लाल-पीले हुए युवक के परिवारवाले चार पहिया गाड़ी में सवार होकर हल्द्वानी आ धमके। युवती के घर पहुंचते ही उन्होंने जमकर हंगामा काटा और मारपीट शुरू कर दी।

युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद रामपुर निवासी साक्षी, आरती, अमन और गौरव पर मारपीट, धमकी और अपमानजनक व्यवहार जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित खबरें